हरि का भजन करो लिरिक्स - Hari Ka Bhajan Karo Lyrics
हरि का भजन करो, हरि है तुम्हारा लिरिक्स ( Hindi )
हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा,
हरि के भजन बिन,
ना ही गुजारा,
हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा,
हरि नाम से तेरा, काम बनेगा,
हरि नाम ही तेरे, साथ चलेगा,
हरि नाम लेने वाला,
कृष्ण नाम लेने वाला,
राम नाम लेने वाला,
प्रभु का प्यारा,
हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा,
कोई कहे सीता राम, कोई कहे राधे श्याम,
कोई गिरधर गोपाल, कोई राधामाधव लाल,
वही एक प्राण प्यारा, सभी का सहारा,
हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा,
सुख दुःख भोगे जाओ, लिखा सब मिटाते जाओ,
हरि गुण गाते जाओ, हरि को रिझाते जाओ,
यही भक्ति यही योग, यही ज्ञान सारा,
हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा,
हरे कृष्ण हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
हरे राम हरे रामा, राम राम हरे हरे,
हरि बोल, हरि बोल,
केशव माधव गोविन्द बोल,
हरि का भजन करो - Hari Ka Bhajan Karo
हरि का भजन करो भजन - Hari Ka Bhajan Karo Lyrics PDF
हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा, हरि के भजन बिन, ना ही गुजारा लिरिक्स : यह भजन PDF में डाउनलोड करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें