लगन तुम से लगा बैठे लिरिक्स - Lagan Tumse Laga Baithe Lyrics
लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा लिरिक्स
लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा,
तुम्हें अपना बना बैठे, जो होगा देखा जायेगा,
दुनियां से डरते थे, तो छुप-छुप याद करते थे,
तो छुप-छुप याद करते थे,
कभी दुनियां से डरते थे, तो छुप-छुप याद करते थे, (२)
तो छुप-छुप याद करते थे,
शरम हम बैच खा बैठे, (२) जो होगा देखा जायेगा,
शरम हम बैच खा बैठे, जो होगा देखा जायेगा,
लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा,
कभी डर था कि ये दुनियां, हमें बदनाम कर देगी,
हमें बदनाम कर देगी,
लो अब पर्दा उठा बैठे, जो होगा देखा जायेगा, (२)
लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा,
दीवाने बन गये तेरे, तो फिर दुनियां से क्या मतलब,
तो फिर दुनियां से क्या मतलब,
सभी से दिल हटा बैठे, जो होगा देखा जायेगा, (२)
लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा,
मैं हूँ सर्वस्व दे सकता, तुम्हारे एक इशारे पर,
तुम्हारे एक इशारे पर,
कि दिल दुखता बनता बैठे, जो होगा देखा जाएगा, (२)
लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा,
तुम्हारी बेरुखी से दिल, ये मेरा टूट जायेगा,
ये मेरा टूट जायेगा,
की हम जीवन लूटा बैठे, जो होगा देखा जायेगा, (२)
लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा,
लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा,
तुम्हें अपना बना बैठे, जो होगा देखा जायेगा,
लगन तुम से लगा बैठे - Lagan Tumse Laga Baithe
लगन तुम से लगा बैठे - Lagan Tumse Laga Baithe Lyrics PDF
लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा, तुम्हें अपना बना बैठे, जो होगा देखा जायेगा लिरिक्स : यह श्री कृष्ण जी का भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें