संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स - Shyam Chudi Bechne Aaya Lyrics

चित्र
मनिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स (Hindi) मनिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी, कोरस - झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी, झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी, गलियों में शोर मचाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, राधा ने सुनी ललिता से कही, कोरस - राधा ने सुनी ललिता से कही, राधा ने सुनी ललिता से कही, मोहन को तुरत बुलाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, चूड़ी लाल नहीं पहनू, चूड़ी हरि पहनू, कोरस - चूड़ी लाल नहीं पहनू, चूड़ी हरि पहनू, चूड़ी लाल नहीं पहनू, चूड़ी हरि पहनू, मुझे श्याम रंग है, भाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे, कोरस - राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे, राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे, राधा ने हाथ बढ़ाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, राधा कहने लगी, तुम हो छलिया बड़े, कोरस - राधा कहने लग...

हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी भजन लिरिक्स

चित्र
हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी लिरिक्स Hindi कोरस - सा प, म प, नि प म ग, सा म, ग म, सा प, म प, नि सा नि प म ग सा म, ग म, सा सा रे, सा नि प, नि नि प, नि प म, प प गम ग़ रे, ग रे सा रे सा नि, हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी, हे प्रिया पति मैं करूँ आरती तेरी, (२) तुझ पे ओ कान्हा बलि बलि जाऊं, सांझ सबेरे, तेरे गुण गाऊं, प्रेम मैं रंगी मैं रंगी, भक्ति में तेरी, हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी, ये माटी का तन है तेरा, मन और प्राण भी तेरे, मैं एक गोपी, तुम हो कन्हैया, तुम हो भगवन मेरे, (२) कृष्ण-कृष्ण कृष्ण रटे आत्मा मेरी, हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी, कोरस - हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे,(२) हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे (२) कान्हा तेरा रूप है अनुपम, मन को हरता जाये, मन ये चाहे, हर पल अंखियां, तेरा दर्शन पाए, (२) दर्श तेरा प्रेम मेरा आस है मेरी, हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी, तुझ पे ओ कान्हा बलि बलि जाऊं, सांझ सबेरे, तेरे गुण गाऊं, प्रेम मैं रंगी मैं रंगी, भक्ति में तेरी, हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी, हे प्रिया पति मैं करूँ आरती तेरी, हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती - Hey Gopal Krishna ...

सांवली सूरत पे मोहन लिरिक्स - Sanwali Surat Pe Mohan Lyrics

चित्र
सांवली सूरत पे मोहन लिरिक्स Hindi सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया मेरा, दिल दीवाना हो गया, (२) कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा, कोरस - एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा, तीसरा नजरें मिलना, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे होठ पतले, दूसरा लाली लगी, कोरस - एक तो तेरे होठ पतले, दूसरा लाली लगी, तीसरा तेरा मुस्कुराना, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेंहदी लगी, कोरस - एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेंहदी लगी, तीसरा मुरली बजाना, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे पांव नाज़ुक, दूसरा पायल बंधी, कोरस - एक तो तेरे पांव नाज़ुक, दूसरा पायल बंधी, तीसरा घुंघरू बजाना, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे भोग छप्पन, दूसरा माखन धारा, कोरस - एक तो तेरे भोग छ...

बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं लिरिक्स - Banke Bihari Teri Aarti Gaun Lyrics

चित्र
श्री बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ लिरिक्स Hindi श्री बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, कोरस - बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, (२) आरती गाऊँ प्यारे तुमको रिझाऊँ, कोरस - आरती गाऊँ प्यारे तुमको रिझाऊँ, श्री बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ कोरस - बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, मोर मुकुट प्रभु शीश पे सोहे, कोरस - मोर मुकुट प्रभु शीश पे सोहे, प्यारी बंसी मेरो मन मोहे, कोरस - प्यारी बंसी मेरो मन मोहे, देख छवि बलिहारी मैं जाऊँ, कोरस - देख छवि बलिहारी मैं जाऊँ, श्री बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, कोरस - बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, चरणों से निकली गंगा प्यारी, कोरस - चरणों से निकली गंगा प्यारी, जिसने सारी दुनिया तारी, कोरस - जिसने सारी दुनिया तारी, मैं उन चरणों के दर्शन पाऊँ, कोरस - मैं उन चरणों के दर्शन पाऊँ, श्री बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, कोरस - बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, दास है नाथ के नाथ आप हो, कोरस - दास है नाथ के नाथ आप हो, दुःख सुख जीवन प्यार साथ हो, कोरस - दुःख सुख जीवन प्यार साथ हो, हरि चरणों में शीश झुकाऊँ, कोरस - हरि चरणों में शीश झुकाऊँ, श्री बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊँ, कोरस - बाँके बिहारी तेरी...

काली कमली वाला मेरा लिरिक्स - Kali Kamli Wala Mera Lyrics

चित्र
काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स काली कमली वाला मेरा यार है (२) मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, आ... कोरस - काली कमली वाला मेरा यार है  मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, (२) ओ तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है, कोरस - तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है,(२) ओय-ओय ओय काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, आ... कोरस - काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, मनमोहन मैं तेरा दीवाना, गाउं बस अब यही तराना, कोरस - गाउं बस अब यही तराना, (४) ओ मनमोहन मैं तेरा दीवाना, गाउं बस अब यही तराना, कोरस - गाउं बस अब यही तराना, (२) हो श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है, (२) मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, आ.. कोरस - काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, तू मेरा मैं तेरा प्यारे, ये जीवन अब तेरे सहारे, कोरस - ये जीवन अब तेरे सहारे, (४) तू मेरा मैं तेरा प्यारे, ये जीवन अब तेरे सहारे, कोरस - ये जीवन अब तेरे सहारे, (२) ओ तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है,(२) मेर...

जय अम्बे गौरी आरती लिरिक्स - Jai Ambe Gauri Aarti Lyrics

चित्र
श्रीअम्बाजीकी आरती जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामागौरी। तुमको निशिदिन ध्यावत हरि ब्रह्मा शिव री।। जय अम्बे० माँग सिंदूर विराजत टीको मृगमदको। उज्वलसे दोउ नैना, चंद्रवदन नीको ।। जय अम्बे० कनक समान कलेवर रक्ताम्बर राजै। रक्त-पुष्प गल माला, कण्ठनपर साजै ॥ जय अम्बे० केहरि वाहन राजत, खड्ग खपर धारी। सुर-नर-मुनि-जन सेवत, तिनके दुखहारी ।। जय अम्बे० कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती। कोटिक चंद्र दिवाकर सम राजत ज्योती ।। जय अम्बे० शुम्भ निशुम्भ विदारे, महिषासुर-घाती। धूम्रविलोबन नैना निशिदिन मदमाती ।। जय अम्बे० चण्ड मुण्ड संहारे, शोणितबीज हरे। मधु कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे।। जय अम्बे० ब्रह्माणी, रुद्राणी तुम कमलारानी। आगम निगम बखानी, तुम शिव पटरानी ॥ जय अम्बे० चौंसठ योगिनि गावत, नृत्य करत भैरूँ। बाजत ताल मृदंगा औ बाजत डमरू ।। जय अम्बे० तुम ही जगकी माता, तुम ही हो भरता। भक्तनकी दुख हरता सुख सम्पति करता ।। जय अम्बे० भुजा चार अति शोभित, वर मुद्रा धारी। मनवाञ्छित फल पावत, सेवत नर-नारी ।। जय अम्बे० कंचन थाल विराजत अगर कपुर बाती। (श्री) मालकेतुमें राजत कोटिरतन ज्योती ।। जय अम्बे० (श्री) अम्बेजीकी आरति ज...

छोटी छोटी गैया लिरिक्स - Choti Choti Gaiya Lyrics

चित्र
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, (२) छोटो सो मेरो मदन गोपाल, (२) कोरस - छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल, अरी छोटो सो मेरो मदन गोपाल, आगे-आगे गैया, पीछे पीछे ग्वाल, कोरस - आगे-आगे गैया, पीछे पीछे ग्वाल, आगे-आगे गैया, पीछे पीछे ग्वाल, कोरस - आगे-आगे गैया, पीछे पीछे ग्वाल, बीच में मेरो मदन गोपाल, कोरस - बीच में मेरो मदन गोपाल, छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, (२) छोटो सो (२) छोटो सो मेरो मदन गोपाल, (२) कोरस - छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, (२) छोटो सो मेरो मदन गोपाल, अरी छोटो सो मेरो मदन गोपाल, कारी कारी गैया, गोरे गोरे ग्वाल, कोरस - कारी कारी गैया, गोरे गोरे ग्वाल, (२) श्याम वरण मेरो मदन गोपाल, कोरस - श्याम वरण मेरो मदन गोपाल, छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, (२) छोटो सो (२) छोटो सो मेरो मदन गोपाल, (२) कोरस - छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, (२) छोटो सो मेरो मदन गोपाल, अरी छोटो सो मेरो मदन गोपाल, घास खावे गैया, दुध पीवे ग्वाल, कोरस - घास खावे गैया, दुध पीवे ग्वाल, (२) माखन खावे मेरो मदन गोपाल, कोरस - माखन खावे मेरो मदन गोपाल, छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, (२)...

नन्द के आनन्द भयो लिरिक्स - Nand Ke Anand Bhayo Lyrics

चित्र
हे आनन्द उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की, कोरस - नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, (२) ब्रज में आनन्द भयो, जय यशोदा लाल की, कोरस - हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, (२) जय हो नन्द लाल की, जय यशोदा लाल की, कोरस - गोकुल में आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की,(२) हे आनन्द उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की, कोरस - नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, ब्रज में आनन्द भयो, जय यशोदा लाल की, कोरस - नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, हे आनन्द उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की, कोरस - नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, ब्रज में आनन्द भयो, जय यशोदा लाल की, कोरस - नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, हे आनन्द उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की, कोरस - गोकुल में आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, जय हो नन्द लाल की, जय यशोदा लाल की, कोरस - हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, (२) हे आनन्द उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की, कोरस - नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, ब्रज में आनन्द भयो, जय यशोदा लाल की, कोरस - नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, हे आनन्द उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की, कोरस - नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल...

हरि का भजन करो लिरिक्स - Hari Ka Bhajan Karo Lyrics

चित्र
हरि का भजन करो, हरि है तुम्हारा लिरिक्स ( Hindi ) हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा, हरि के भजन बिन, ना ही गुजारा, हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा, हरि नाम से तेरा, काम बनेगा, हरि नाम ही तेरे, साथ चलेगा, हरि नाम लेने वाला, कृष्ण नाम लेने वाला, राम नाम लेने वाला, प्रभु का प्यारा, हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा, कोई कहे सीता राम, कोई कहे राधे श्याम, कोई गिरधर गोपाल, कोई राधामाधव लाल, वही एक प्राण प्यारा, सभी का सहारा, हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा, सुख दुःख भोगे जाओ, लिखा सब मिटाते जाओ, हरि गुण गाते जाओ, हरि को रिझाते जाओ, यही भक्ति यही योग, यही ज्ञान सारा, हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा, हरे कृष्ण हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम हरे रामा, राम राम हरे हरे, हरि बोल, हरि बोल, केशव माधव गोविन्द बोल, हरि का भजन करो - Hari Ka Bhajan Karo हरि का भजन करो भजन - Hari Ka Bhajan Karo Lyrics PDF हरि का भजन करो हरि है तुम्हारा, हरि के भजन बिन, ना ही गुजारा लिरिक्स : यह भजन PDF में डाउनलोड करें और ऑफलाइन भी पढ़ें। 📥 PDF डाउनलोड करें

तीन बाण के धारी लिरिक्स - Teen Baan Ke Dhari Lyrics

चित्र
तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना लिरिक्स Hindi अंधेरों की नगरी से, कैसे मैं पार जाऊ, श्याम अब लेने आजा, हौंसला हार ना जाऊ, तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना, मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना, तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना, मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना, हारे के सहारे मेरे हारे के सहारे, हारे के सहारे मेरे हार हराओ ना, तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना, मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना, तूफानों ने घेर लिया मुझे राह नज़र ना आवे, तुम बिन कौन मेरा जो मेरी वांह पकड़ ले जावे, तूफानों ने घेर लिया मुझे राह नज़र ना आवे, तुम बिन कौन मेरा जो मेरी वांह पकड़ ले जावे, भटक रहा राहों में बाबा होय, भटक रहा राहों में बाबा पार लगाओ ना, तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना, मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना, किसको रिश्ते गिन बाऊ किसे जात बताऊं मैं, क्या क्या जगम दिये जग ने किसे घात दिखाऊं मैं, किसको रिश्ते गिन बाऊ किसे जात बताऊं मैं, क्या क्या जगम दिये जग ने किसे घात दिखाऊं मैं, बिन कुछ पूछे श्याम हमारा हाये, बिन कुछ पूछे श्याम हमारा कष्ट मिटाओ न, तीन बाण के धारी, तीनों बाण ...

जन-गण-मन लिरिक्स - Jana Gana Mana Lyrics

चित्र
जन-गण-मन राष्ट्रगान Hindi जन-गण-मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता । पंजाब-सिन्धु-गुजरात-मराठा द्राविड़-उत्कल-बंग विंध्य हिमाचल यमुना गंगा उच्छल जलधि तरंग तब शुभ नामे जागे, तब शुभ आशिष मांगे गाहे तब जय-गाथा । जन-गण-मंगलदायक जय हे भारत भाग्य विधाता । जय हे, जय हे, जय हे, जय जय जय जय हे । जन गण मन राष्ट्रगान - Jana Gana Mana National Anthem जन गण मन राष्ट्रगान - Jana Gana Mana National Anthem Lyrics PDF जन-गण-मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता । जय हे, जय हे, जय हे, जय जय जय जय हे !। यह जन गण मन राष्ट्रगान PDF में डाउनलोड करें और ऑफलाइन भी पढ़ें। 📥 PDF डाउनलोड करें

राधिका गोरी से लिरिक्स - Radhika Gori Se Lyrics

चित्र
राधिका गोरी से बिरज की छोरी से लिरिक्स Hindi राधिका गोरी से, ब्रज की छोरी से, मैया करा दे मेरो व्याह, राधिका गोरी से, ब्रज की छोरी से, मैया करा दे मेरो व्याह, उमर तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है, कैसे करा दूं तेरो व्याह, जो नहीं व्याह कराये, तेरी गैया नहीं चाराऊं आज के बाद मेरी मैया, तेरी देहली पर न आऊ, आयेगा, रे मज़ा, रे मज़ा, अब जीत हार का, राधिका गोरी से, ब्रज की छोरी से, मैया करा दे मेरो व्याह, उमर तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है, कैसे करा दूं तेरो व्याह, चन्दन की चौकी पर, मैया तुझको बैठाऊं, अपनी राधा से मैं, चरण तेरे दब्बाऊ, भोजन मैं बनवाऊंगा, बनवाऊंगा, छप्पन प्रकार के, राधिका गोरी से, ब्रज की छोरी से, मैया करा दे मेरो व्याह, उमर तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है, कैसे करा दूं तेरो व्याह, छोटी सी दुल्हनिया, जब अंगना में डोलेगी, तेरे सामने मैया, वो घुंघट न खोलेगी, दाऊ से जा कहो, जा कहो, बैठेंगे द्वार पे, राधिका गोरी से, ब्रज की छोरी से, मैया करा दे मेरो व्याह, उमर तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है, कैसे करा दूं तेरो व्याह, सुन बातें कान्हा की, मैया बैठी मुस्काये, लेके बलैया मैया, हिबडे...

कीर्तन की है, रात लिरिक्स - Kirtan Ki Hai Raat Lyrics

चित्र
कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है लिरिक्स कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है, कोरस - कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है, कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है, कोरस - कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है, थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात, कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है, थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात...।। दरबार साँवरिया, ऐसो सजो प्यारो, दयालु आपको, कोरस - दरबार साँवरिया, ऐसो सजो प्यारो, दयालु आपको, सेवा में साँवरिया, सगला खड़ा डीके, हुकुम बस आपको,  कोरस - सेवा में साँवरिया, सगला खड़ा डीके, हुकुम बस आपको, हो...सेवा में थारी, सेवा में थारी, हे म्हाने आज बिछ जाणो है, सेवा में थारी, हो...सेवा में थारी, हे म्हाने आज बिछ जाणो है, थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात....।। कीर्तन की है तैयारी, कीर्तन करा जमकर, प्रभु क्यूँ देर करो, कोरस - कीर्तन की है तैयारी, कीर्तन करा जमकर, प्रभु क्यूँ देर करो, वादो थारो दाता, कीर्तन में आणे को, घणी क्यूँ देर करो, कोरस - वादो थारो दाता, कीर्तन में आणे को, घणी क्यूँ देर करो, हो... भजना सू थाने, भजना सू थाने, म्हाने आज रिझाणो है...

सरस्वती वंदना - Saraswati Vandana Lyrics

चित्र
सरस्वती वंदना प्रार्थना ( Hindi ) या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना । या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥११॥ जो विद्या की देवता भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चन्द्रमा, हिमराशि और मोता के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके हाथ में बीणा-दण्ड शोभायमान है तथा जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है, ब्रह्मा, विष्णु और देवता जिनकी सदैव वन्दना करते हैं वही सम्पूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली हमारी रक्षा करें ।।१।। शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमाद्यां जगद्व्यापिनीं वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम् । हस्ते स्फाटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्  वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम् ।।२।। शुक्लवर्ण वाली, संभ्पूर्ण चराचर जगत् में व्याप्त, आदिशक्ति, परब्रह्म के विषय में किये गये विचार एवं चिन्तन के सार रूप परम उत्कर्ष को धारण करने वाली, सभी भयों से अभयदान देने वाली, अज्ञान के अँधेरे को मिटाने वाली, हाथों में वीणा, पुस्तक...

शिव तांडव स्त्रोतम लिरिक्स - Shiv tandav Stotram Lyrics

चित्र
श्रीगणेशाय नमः शिवताण्डवस्तोत्रम् जटाटवीगलज्जलप्रवाहपावितस्थले गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्गतुङ्ग‌मालिकाम् । डमड्डमड्डमड्डमन्निनादवड्डमर्वयं चकार चण्डताण्डवं तनोतु नः शिवः शिवम् ॥ १ ॥ जटाकटाहसम्भ्रमभ्रमन्निलिम्पनिर्झरी- विलोलवीचिवल्लरीविराजमानमूर्द्धनि । धगद्धगद्धगज्ज्वलल्ललाटपट्टपावके किशोरचन्द्रशेखरे रतिः प्रतिक्षणं मम ॥ २ ॥ धराधरेन्द्रनन्दिनीविलासबन्धुबन्धुर- स्फुरद्दिगन्तसन्ततिप्रमोदमानमानसे । कृपाकटाक्षधोरणीनिरुद्धदुर्धरापदि क्वचिद्दिगम्बरे मनो विनोदमेतु वस्तुनि ॥ ३ ॥ जटाभुजङ्गपिङ्गलस्फुरत्फणामणिप्रभा- कदम्बकुङ्कुमद्रवप्रलिप्तदिग्वधूमुखे । मदान्धसिन्धुरस्फुरत्त्वगुत्तरीयमेदुरे मनो विनोदमद्भुतं बिभर्तु भूतभर्तरि ॥ ४ ॥ सहस्त्रलोचनप्रभृत्यशेषलेखशेखर- प्रसूनधूलिधोरणीविधूसराङ्घ्रिपीठभूः । भुजङ्गराजमालया निबद्धजाटजूटकः श्रियै चिराय जायतां चकोरबन्धुशेखरः ॥ ५ ॥ ललाटचत्वरज्वलद्धनञ्जयस्फुलिङ्गभा- निपीतपञ्चसायकं नमन्निलिम्पनायकम् । सुधामयूखलेखया विराजमानशेखरं महाकपालि सम्पदे शिरो जटालमस्तु नः ॥ ६ ॥ करालभालपट्टिकाधगद्धगद्धगज्वल- द्धनञ्जयाहुतीकृतप्रचण्डपञ्चसायके । धराधरेन्द्रनन्दिनीकुचाग्रचित्रप...

भए प्रगट कृपाला लिरिक्स - Bhaye Pragat Kripala Hindi

चित्र
श्रीरामावतार भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी । हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी ॥ लोचन अभिरामा तनु घनस्यामा निज आयुध भुज चारी । भूषन बनमाला नयन बिसाला सोभासिंधु खरारी ॥ कह दुइ कर जोरी अस्तुति तोरी केहि बिधि करौं अनंता । माया गुन ग्यानातीत अमाना बेद पुरान भनंता ॥ करुना सुखसागर सब गुन आगर जेहि गावहिं श्रुति संता । सो मम हित लागी जन अनुरागी भयउ प्रगट श्रीकंता ।। ब्रह्मांड निकाया निर्मित माया रोम रोम प्रति बेद कहै। मम उर सो बासी यह उपहासी सुनत धीर मति थिर न रहै ।। उपजा जब ग्याना प्रभु मुसुकाना चरित बहुत बिधि कीन्ह चहै। कहि कथा सुहाई मातु बुझाई जेहि प्रकार सुत प्रेम लहै ।। माता पुनि बोली सो मति डोली तजहु तात यह रूपा । कीजै सिसुलीला अति प्रियसीला यह सुख परम अनूपा ।। सुनि बचन सुजाना रोदन ठाना होइ बालक सुरभूपा । यह चरित जे गावहिं हरिपद पावहिं ते न परहिं भवकूपा ।। भए प्रगट कृपाला - Bhaye Pragat Kripala भए प्रगट कृपाला - Bhaye Pragat Kripala Lyrics PDF भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी । हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी लिरिक्स : यह श्रीरामावतार PDF में Dow...

ये चमक ये दमक लिरिक्स - Ye Chamak Ye Damak Hindi

चित्र
ये चमक ये दमक लिरिक्स Hindi ये चमक, ये दमक, फूलवन मा महक, सब कुछ सरकार तुम्हई से है, सब कुछ सरकार तुम्हई से है, इठला के पवन, चूमे सैया के चरण, बगियन मा बहार तुम्हई से है, बगियन मा बहार तुम्हई से है, मेरे सुख-दुःख की रखते हो खबर, मेरे सर पर साया तुम्हारा है, मेरे सर पर साया तुम्हारा है, मेरे सुख-दुःख की रखते हो खबर, मेरे सर पर साया तुम्हारा है, मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही, मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही, मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है, सब कुछ सरकार तुम्हई से है, मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना, तोरी प्रीत में रोवत है नैना, तोरी प्रीत में रोवत है नैना, मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना, तोरी प्रीत में रोवत है नैना, रग-रग में बसी है प्रीत तोरी, रग-रग में बसी है प्रीत तोरी, अखियन में खुमार तुम्हई से है, सब कुछ सरकार तुम्हई से है, मेरा दिल ले लो, मेरी जा ले लो, मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो, मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो, मेरा दिल ले लो, मेरी जा ले लो, मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो, मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे, मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे, जीवन श्रृंगार तुम्हई से है, सब कुछ सरकार तुम्हई से है, मैं तो भूल गयी ...

संकटमोचन हनुमानाष्टक पाठ - Sankatmochan Hanumanashtak Path

चित्र
संकटमोचन हनुमानाष्टक ( Hindi ) मत्तगयन्द छन्द बाल समय रबि भक्षि लियो तब तीनहुँ लोक भयो अँधियारो। ताहि सों त्रास भयो जग को यह संकट काहु सों जात न टारो ॥ देवन आनि करी बिनती तब छाँड़ि दियो रबि कष्ट निवारो। को नहिं जानत है जगमें कपि संकटमोचन नाम तिहारो ॥ १ ॥ बालि की त्रास कपीस बसै गिरि जात महाप्रभु पंथ निहारो। चौंकि महा मुनि साप दियो तब चाहिय कौन बिचार बिचारो ॥ कै द्विज रूप  लिवाय महाप्रभु सो तुम दास के सोक निवारो। को नहिं जानत है जगमें कपि संकटमोचन नाम तिहारो ॥ २ ॥ अंगद के सँग लेन गये सिय खोज कपीस यह बैन उचारो। जीवत ना बचिहौ हम सो जु बिना सुधि लाए इहाँ पगु धारो ॥ हेरि थके तट सिंधु सबै तब लाय सिया-सुधि प्रान उबारो। को नहिं जानत है जगमें कपि संकटमोचन नाम तिहारो ॥ ३ ॥ रावन त्रास दई सिय को सब राक्षसि सों कहि सोक निवारो। ताहि समय हनुमान महाप्रभु जाय महा रजनीचर मारो ॥ चाहत सीय असोक सों आगि सु दै प्रभु मुद्रिका सोक निवारो। को नहिं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो ॥ ४ ॥ बान लग्यो उर लछिमन के तब प्रान तजे सुत रावन मारो। लै गृह बैद्य सुषेन समेत तबै गिरि द्रोन सु बीर उपारो ॥ आनि सजीवन हाथ ...

आरती श्री रामायण जी की लिरिक्स - Aarti Shree Ramayan Ji Ki Lyrics

चित्र
श्रीरामायणजीकी आरती आरति श्रीरामायनजी की। कीरति कलित ललित सिय पी की ।। गावत ब्रह्मादिक मुनि नारद । बालमीक बिग्यान बिसारद ॥ सुक सनकादि सेष अरु सारद । बरनि पवनसुत कीरति नीकी ॥ १ ॥ गावत बेद पुरान अष्टदस । छओ सास्त्र सब ग्रंथन को रस ॥ मुनि जन धन संतन को सरबस । सार अंस संमत सबही की ॥ २ ॥ गावत संतत संभु भवानी। अरु घटसंभव मुनि बिग्यानी ।। ब्यास आदि कबिबर्ज बखानी। कागभुसुंडि गरुड के ही की ॥ ३॥ कलिमल हरनि बिषय रस फीकी। सुभग सिंगार मुक्ति जुबती की ॥ दलन रोग भव मूरि अमी की। तात मात सब बिधि तुलसी की ॥ ४॥ आरती श्री रामायण जी की - Aarti Shree Ramayan Ji Ki आरती श्री रामायण जी की - Aarti Shree Ramayan Ji Ki Lyrics PDF आरति श्रीरामायनजी की। कीरति कलित ललित सिय पी की लिरिक्स : यह श्रीरामायणजीकी आरती PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें। 📥 PDF डाउनलोड करें

लगन तुम से लगा बैठे लिरिक्स - Lagan Tumse Laga Baithe Lyrics

चित्र
लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा लिरिक्स लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा, तुम्हें अपना बना बैठे, जो होगा देखा जायेगा, दुनियां से डरते थे, तो छुप-छुप याद करते थे, तो छुप-छुप याद करते थे, कभी दुनियां से डरते थे, तो छुप-छुप याद करते थे, (२) तो छुप-छुप याद करते थे, शरम हम बैच खा बैठे, (२) जो होगा देखा जायेगा, शरम हम बैच खा बैठे, जो होगा देखा जायेगा, लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा, कभी डर था कि ये दुनियां, हमें बदनाम कर देगी, हमें बदनाम कर देगी,  लो अब पर्दा उठा बैठे, जो होगा देखा जायेगा, (२) लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा, दीवाने बन गये तेरे, तो फिर दुनियां से क्या मतलब, तो फिर दुनियां से क्या मतलब, सभी से दिल हटा बैठे, जो होगा देखा जायेगा, (२) लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा, मैं हूँ सर्वस्व दे सकता, तुम्हारे एक इशारे पर, तुम्हारे एक इशारे पर, कि दिल दुखता बनता बैठे, जो होगा देखा जाएगा, (२)  लगन तुम से लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा, तुम्हारी बेरुखी से दिल, ये मेरा टूट जायेगा, ये मेरा टूट जायेगा, की हम जीवन लूटा बैठे, जो होगा देखा जाये...

मंगल मूर्ति राम दुलारे लिरिक्स - Mangal Murti Ram Dulare Lyrics

चित्र
मंगल मूर्ति राम दुलारे, आन पड़ा अब तेरे द्वारे, हे बजरंग बली हनुमान, हे महावीर करो कल्याण, (२) कोरस - हे महावीर करो कल्याण, तीनों लोक तेरा उजियारा, दुखियों का तूने काज सवार, तीनों लोक तेरा उजियारा, दुखियों का तूने काज सवार, हे जग बंदन केशरी नंदन, (२) कष्ट हरो हे कृपा निधान, कोरस - कष्ट हरो हे कृपा निधान, मंगल मूर्ति राम दुलारे, आन पड़ा अब तेरे द्वारे, हे बजरंग बली हनुमान, हे महावीर करो कल्याण, कोरस - हे महावीर करो कल्याण, तेरे द्वारे जो भी आया, खाली नहीं कोई लौटाया, (२) तेरे द्वारे जो भी आया, खाली नहीं कोई लौटाया, दुर्गम काज बना वन भारे, (२) मंगल मय दीजो वरदान, कोरस - मंगल मय दीजो वरदान, मंगल मूर्ति राम दुलारे, आन पड़ा अब तेरे द्वारे, हे बजरंग बली हनुमान, हे महावीर करो कल्याण, कोरस - हे महावीर करो कल्याण, भक्ति की जोत जला दो मन में, राम कृपा बरसे जीवन में, भक्ति की जोत जला दो मन में, राम कृपा बरसे जीवन में, बल बुद्धि विद्या के दाता, (२) हर लीजै मन का अज्ञान, कोरस - हर लीजै मन का अज्ञान, मंगल मूर्ति राम दुलारे, आन पड़ा अब तेरे द्वारे, हे बजरंग बली हनुमान, हे महावीर करो कल्याण, कोरस - हे...

आरती कुंजबिहारी की लिरिक्स - Aarti Kunj Bihari Ki Lyrics

चित्र
कृष्ण भगवान की आरती आरती कुंज बिहारी की, श्री गिरधर कृष्ण मुरारी की ।२। गले में बैजन्ती माला, बजावे मुरली मधुर बाला ।। श्रवण में कुण्डल झलकाला, नन्द के आनन्द नंदलाला। गगन सम अंग कांति काली। राधिका चमक रही आली ।। लतन में ठाढ़े बनमली भ्रमर सी अलक । कस्तूरी तिलक चंद्र सी झलक, ललित छवि श्यामा प्यारी की ।। श्री गिरधर कृष्ण मुरारी की। आरती कुंज बिहारी की।। कनकमय मोर मुकुट बिलसे, देवता दरसन को तरसे ।। गगन से सुमन रासि बरसे, बजत मुरचंग मधुर मृदंग। ग्वालिन संग। अतुल रति गोप कुमारी की।। श्री गिरधर कृष्ण मुरारी की। आरती कुंज बिहारी की।। जहाँ ते प्रकट भई गंगा, कलुष कलि हारिणी श्री गंगा ।। स्मरन से होत मोह भंगा। बसी सिव सीस जटाके बीच। हरै अघ कीज चरन छबि श्री वनवारी की ।। श्री गिरधर कृष्ण मुरारी की। आरती कुंज बिहारी की।। चमकती उज्जवल तट रेनू । बज रही वृन्दावन बेनू । चहुँ दिसि गोपि ग्वाल धेनू। हँसत मृदु मंद चाँदनी चंद। कटत भव फन्द। टेर सुनो दीन भिखारी की।। श्री गिरधर कृष्ण मुरारी की, आरती कुन्ज विहारी की। आरती कुंजबिहारी की - Aarti Kunj Bihari Ki आरती कुंजबिहारी की - Aarti Kunj Bihari Ki Lyrics PDF आर...

हनुमान जी की आरती लिरिक्स - Hanuman Ji Ki Aarti Lyrics

चित्र
श्री हनुमान जी की आरती श्री हनुमान आरती आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्टदलन रघुनाथ कला की ॥ टेक ॥ जाके बल से गिरिवर काँपै। रोग-दोष जाके निकट न झाँपै ॥ १ ॥ अंजनि पुत्र महा बलदाई। संतन के प्रभु सदा सहाई ॥ २ ॥ दे बीरा रघुनाथ पठाये। लंका जारि सीय सुधि लाये ॥ ३ ॥ लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई ॥ ४ ॥ लंका जारि असुर संहारे । सियारामजीके काज सँवारे ॥ ५ ॥ लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे । आनि सजीवन प्रान उबारे ॥ ६ ॥ पैठि पताल तोरि जम-कारे । अहिरावन की भुजा उखारे ॥ ७ ॥ बायें भुजा असुर दल मारे । दहिने भुजा संतजन तारे ॥ ८ ॥ सुर नर मुनि आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे ॥ ९ ॥ कंचन थार कपूर लौ छाई। आरति करत अंजना माई ॥ १०॥ जो हनुमान (जी) की आरति गावै । बसि बैकुंठ परमपद पावै ॥ ११ ॥ आरती कीजै हनुमान लला की - Aarti Keejei Hanuman Lala Ki Lyrics PDF हनुमान जी की आरती आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्टदलन रघुनाथ कला की लिरिक्स : यह श्री हनुमान आरती का पाठ PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें। 📥 PDF डाउनलोड करें

पचरा गीत : सेवा में बाग लगाये लिरिक्स - Seva Mein Baag Lagaye Lyrics

चित्र
हस के उठे वि हस के माता लिरिक्स सेवा में बाग लगाये, लगाये हो मैया, सेवा में बाग लगाये हो माँ, (४) ए मोरी मैया, सेवा में बाग लगाये हो माँ (२) हस के उठे वि हस के माता, जा चंदन पर ठाड़ भवानी, नींबू जटा, जटा पे नरियर, आस पास नरियर के बारी, केक्टी केवड़ा सदा न सरवर, सरवर देवता हंस विराजे, हंस म दाई के पहुँना साजे, पहुँना ऊपर दाई विराजे, दाई के संग म भैरव साजे, भैरव संग लंगूर विराजे, अन्नस फ़न्नस कुंज निवारे, धर्म ध्वजा लहराए .. लहराए ओ मैया, सेवा में बाग लगाए हो मां ... सेवा में बाग लगाए.. लगाए हो मैया, सेवा में बाग लगाए हो माँ, ए भवानी, सेवा में बाग लगाये हो माँ, जब इंद्रलोक ले उतर लंगरवा, बैला घोड़ा भये सवारियां, हाथ चदन और पांव खड़ौआ, गंगा जमुना खड़ा पाखरे, सवा हाथ धरती पर फाटे, उठे गुलालवा हाथ कमनिया, रह ही ठाये कुंज निवाये, साड़ी वदन और भई महामाई, पान खात मुख लाल भवानी, जीभला ह तोरे ललियाए, लालियाए हो मैया, सेवा में बाग लगाये हो माँ, सेवा में बाग लगाये, लगाये हो मैया, सेवा में बाग लगाये हो माँ, ए मोरी मैया सेवा में बाग लगाये हो माँ, जब कोठ नगर में उतर भवानी, सोना सिंहासन भवर पालकी, ...